shabd-logo

अग्निफेरा ( वो मेरी है)

11 सितम्बर 2021

37 बार देखा गया 37

सिमरन की शादी वैभव से तय कर दी गई । सिमरन एक पढी लिखी हँसमुख , सुंदर लड़की है, उसे अपने घर मे यह सिखाया गया कि बेटा तुम इस घर की बेटी हो पर तुम जहाँ जा रही हो उस घर की बहू होगी ।
एक बहू का फर्ज होता है अपने परिवार को प्यार से बांध कर रखना ।
अपनी सास को सास न समझना उन्हे अपनी माँ समझना अगर उनके द्वारा कही कोई बात तुम्हे बुरी लगे, तो उन्हे उलटा जबाव मत देना ।
क्योंकि मैंने तुमहे जनम दिया है, और वो तुमहे जीवनसाथी दे रही है, इसलिए उनका कद और पद दोनो ही हमसे बड़े है , इस बात को गांठ बांध कर रखना है ।

अरे अब बस भी करो, हमारी बिटिया बहुत समझदार है वो अपने पापा का नाम कभी खराब नही करेगी ।

बेटा वैसे तो तुम्हारा और वैभव का अग्निफेरा होगा समाज के सामने , वैसे देखा जाए तो दो परिवारो का अग्निफेरा होगा ।

वो दिन भी आ गया जब सिमरन और वैभव की शादी हुई।
विदा होकर सिमरन वैभव के घर आ गई ।
सभी रीत रिवाज पूरे हो गए, सिमरन को एक ही बात बार बार खाए जा रही थी कि शादी मे उसे उसकी सास नजर नही आई उसे रहा नही गया उसने यह बात वैभव से पूछी वैभव जी, हाँ बोलो , वो एक बात पूछनी थी आपसे, क्या, वो मम्मी जी कही नजर नही आ रही है, शादी मे भी उन्हे नही देखा .........वो दरअसल अपने कमरे मे है, क्यों ? ऐसा क्या हुआ है जो वो अपने बेटे की शादी तक मे न आ सकी क्या मै उन्हे पसंद नही हूँ ।
अरे ऐसी बात नही है । फिर कैसी बात है । वो ताई जी है उन्होंने माँ को शादी मे आने से मना किया था, इस शादी से दूर रहने को कहा था । पर क्यो? पापा जी नही है इसलिए माँ विधवा है इसलिए उन्हे हर रस्म रिवाज से दूर रखा गया है, वो घर से बहार के कमरे मे है ।
तो क्या वो वही रहती है, नही जबतक ताई जी घर मे है तबतक वो घर मे नही आ सकती है ।
आपको बुरा नही लगता है आपकी माँ के साथ ऐसा बर्ताव होता है । वैभव  (लगभग झल्लाते हुए ) मुझे क्यो बुरा लगेगा यार आज हमारी इतनी इम्पोर्टेड रात है आज हमारी सुहागरात है और तुम्हे माँ पुराण लेकर बैठना है ।
वो विधवा है कोई सुहागन नही जिन्हे हर काम मे पूछा जाए समझी ........माँ सिर्फ माँ होती है विधवा या सुहागन नही समझे आप ।
वैभव झल्लाकर कमरे से बाहर निकल जाता है । अगले दिन सिमरन की मुँह दिखाई की रस्म होती है, सभी रिश्तेदार आस पड़ोसी आते है सभी सिमरन की खूब तारीफ करते है कि बहु तो एक दम चाँद का टुकड़ा लाई हो सरला बहन किसी की नजर न लगे । विनिता  (सिमरन की सास ) कहा है सरला जी वो नही आई अपने बेटे की बहू देखने । सरला लगभग दाँत किटकिटाते हुए उस मनहूस का तो मै साया भी न पड़ने दू अपने बहू बेटे पर , उनमे से एक महिला अरे छोड़िए उस मनहूस को जो भरी जवानी मे अपने पति खा गई वो किसी काम मे खड़े करने लायक है ही नही ........विनीता जो घर के दरवाजे के बाहर खड़ी यह बात सुन रोए जा रही है वो वापस अपने कमरे मे चली गई ।
वहा सभी औरते सिमरन को तोहफे देती है, सरला जी आप क्या देंगी अपनी नई नवेली बहू को ......सरला तपाक से अरे सबकुछ बहू और बेटे का तो है ...........जो उसका मन हो वो मांग सकती है बोल बहु क्या चाहिए तुम्हे अपनी बड़ी सास से ........सिमरन सरला के पास आकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती है और कहती है आप मना तो नही करोगी न बड़ी माँ .........अरे बेटा मै मना क्यो करूँगी मै वादा करती हूँ तेरा जो मन करे तू मांगले ।
बड़ी माँ आप इस घर मे माँ को रहने की इजाजत दे दी जीए .....अगर पापा जी नही रहे तो इसमे माँ का क्या दोष है उन्होंने तो अपना जीवनसाथी खोया है फिर उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यो?
तू ऐसा क्यो चाहती है कि तेरी सास तेरे साथ रहे बल्कि लड़कियों को तो सास मुसीबत लगती है ।
बड़ी माँ मेरी माँ ने मुझे परिवार को जोड़ने की नसीहत दी है तोड़ने की नही, मेरी माँ ने मुझे सिखाया है कि घर का पुरूष सुई होता है और उस घर की स्री धागा दोनो मिलकर परिवार को जोड़कर रखते है , माँ ने तो मुझे जनम दिया है और सासू माँ ने जीवनसाथी तो उन्हे कैसे मै अकेला छोड़ दूं ।
सिमरन की बाते सुन वहा सभी औरतो के मुंह खुले रह गए। पर बड़ी माँ की आँखो मे आंसु भी थे और शरमिंदगी भी कि उन्होंने अपनी धकियानूसी सोच के चलते विनिता पर कितने अत्याचार किए ।
बड़ी माँ तुरंत विनिता को बुलवाती है और उससे माफी मांगती है, आप ये क्या कर रही है जीजी आप मेरी जिठानी है जो आपको सही लगा वो आप ने किया मेरी तो किस्मत ही खराब है जो वैभव के पिता मुझे बीच मझधार मे छोड़कर चले गए ।
अरे विनिता तुने मोती दान किए है जो तुझे इतनी अच्छी बहु मिली है और वैभव को इतनी सुन्दर पत्नी जिसने मेरी सोच को बदल दिया जुग जुग जियो बहु सदा सुहागन रहो।
धन्य है तुम्हारे माता पिता जिसने ऐसे संस्कार दिऐ भगवान ऐसी नेक बहु हर किसी को मिले ।
वैभव यह सब देख कर सबके सिमरन से माफी मांगने लगता है कि मुझे माफ कर दो मैंने तुम से ऐसे बात की ....माफी किस बात की वैभव जी वो आपकी माँ नही मेरी भी माँ है, वो मेरी है ।


Pawan Pandit

Pawan Pandit

Bahut khoob

11 सितम्बर 2021

Gaurav

Gaurav

11 सितम्बर 2021

धन्यवाद🙏💕

1

बेटियां बोझ है ( आखिर क्यों)

9 सितम्बर 2021
2
15
1

<div align="left"><p dir="ltr">सावित्री तेरी तो किस्मत ही खराब दूसरी पोती का मुंह देख रहीं हैं......

2

अधूरा इश्क़

10 सितम्बर 2021
1
9
0

<div align="left"><p dir="ltr">सुरभि जब सात साल की थी तब उसके माता-पिता की कार दुर्घटना मे मृत्यु हो

3

अग्निफेरा ( वो मेरी है)

11 सितम्बर 2021
1
8
2

<div align="left"><p dir="ltr">सिमरन की शादी वैभव से तय कर दी गई । सिमरन एक पढी लिखी हँसमुख , सुंदर

4

सुहागरात के सपने

12 सितम्बर 2021
2
4
0

<div align="left"><p dir="ltr">राहुल एक होनहार लड़का है, जो एक काॅल सेंटर मे काम करता है । उसके घरवाल

5

औरतें हर जगह अपना हक जताती है!!!

14 सितम्बर 2021
3
10
6

औरतें हर जगह अपना हक जताती है .......... <div>कंघे में बाल भरकर खुद ही आंख दिखाती हैं.........&

6

हिन्दी दिवस

14 सितम्बर 2021
0
6
0

<div>शब्द.कॉम परिवार के सभी सदस्यों को राधाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ...... सभी देशवासियों को हिन्द

7

औरतें पागल होती है!!!!

15 सितम्बर 2021
5
7
2

औरते पागल होती है <div><br></div><div>फिर भी घर को घर रखती है </div><div><br></div><div>पा

8

अरेंज विवाह वाली सुहागरात

18 सितम्बर 2021
4
6
2

<div align="left"><p dir="ltr">शोभा एक पढ़ी लिखी सुंदर और संस्कारी लड़की है, उसके माता-पिता ने

9

दोस्ती ( cute love storey)

22 सितम्बर 2021
0
3
0

सोहम और अनामिका बचपन के दोस्त है, सब उनकी दोस्ती की तारीफ करते है।जब कोई कहता तुम दोनो बेस्ट कपल्स ह

10

मायके की नथनी

25 सितम्बर 2021
1
2
0

आज मीरा बहुत खुश है, और खुश हो भी क्यो ना आज शादी के बाद उसकी पहली करवाचौथ जो है । शान्ति देवी (मीरा

11

उजड़े दिल💔💔फिर बसें 💞💞( सच्ची मोहब्बत)

26 सितम्बर 2021
2
0
0

प्रिया खन्ना जी की इकलौती बेटी है। जो अनुभव से प्यार करती है, अनुभव एक गरीब परिवार से है और एक छोटी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए