भोपाल : एमपी के शिवपुरी जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट रोड पर गणेश उत्सव के दौरान मंच पर कर रही एक युवती का डांस पसंद न आने पर शहर के एक व्यापार ी ने उसे जाकर थप्पड़ जड़ दिया. नशे में धुत इस व्यापारी की जब महिला ने पुलिस से शिकायत की तो वह कंप्रोमाइज करने थाने जा पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया.
व्यापारी ने क्यों जड़ थप्पड़ ?
सूत्रों के मुताबिक एमपी के शिवपुरी जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट रोड पर गणेश उत्सव का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मथुरा से आई डांसर भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दे रही थी. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सर्राफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनीष जैन उनका डांस पंसद नहीं आया तो वह स्टेज पर चढ़ गया. उसने लड़की का हाथ पकड़ते हुए उसे डांस करने से रोका और फिर थप्पड़ मार दिया. ये होता देख एक शख्स तुरंत दौड़कर स्टेज पर पहुंचा और मनीष को स्टेज से नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है कि घटना के समय मनीष शराब के नशे में चूर था और उसे अपनी हरकतों के बारे में भी होश नहीं था.
डांसर सीधे थाने जा पहुंची
वहीं स्टेज पर हुए इस अपमान के बाद पीड़ित डांसर सीधे थाने जा पहुंची और व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट होने पर व्यापारी मनीष जैन समझौता कराने थाने जा पहुंचा. पुलिस के दखल देने के बाद आखिरकार मामले में समझौता हुआ और महिला ने शिकायत वापस ली. बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत व्यापारी नेता भजन कि बजाय अश्लील डांस लड़की से करवाना चाह रहा था. लेकिन जब वह नहीं मणि तो उसे थप्पड़ जड़ दिया.