नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को रक्षा मंत्रालय के पास आत्मघाती बम विस्फोट हुए जिसमे 24 लोगों की मौत हो गई और 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इन विस्फोटों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों में नागरिक भी शामिल हैं। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय से कर्मचारी दिन का काम निपटाकर बाहर आ रहे थे तभी शाम में 3.30 बजे पहला विस्फोट हुआ।
बता दें कि जहां ये विस्फोट हुए वो इलाका काबुल में बेहद अहम है इस हिस्से में रक्षा मंत्रालय के अगल-बगल वित्त मंत्रालय और राष्ट्रपति भवन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सरकारी विभाग हैं। काबुल में दो बम धमाकों के कुछ ही घंटों बाद तीसरा धमाका हुआ। ख़बरों के मुताबिक तीसरा धमाका एक कार बम में हुआ है और कुछ बंदूकधारियों ने शहर के उत्तर पश्चिम में एक गेस्टहाउस पर हमला किया है।