पटना: बिहार के भागलपुर जिले में एक ऐसा गांव है जहां पिछले 20 सालों से कोई बारात नहीं आई है. गांव की लगभग 500 लड़कियों को आज भी अपने दुल्हे का इंतजार है. दरअसल गांव को शहर से जोड़ने वाली कोई सड़क नहीं है. रास्ते में पड़ने वाली नदी को पार करने के लिए लोगों ने खुद से ही एक चचरी पुल बना रखा है. लेकिन उस पुल से होकर गुजरना किसी जंग को जीतने से कम नहीं है.
20 सालों से नहीं आई बारात
भागलपुर जिले से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे इस गांव सड़क ना होने की वजह से यहां पिछले 20 सालों से कोई बारात नहीं आई है. क्योंकि यहां कि लड़कियों से कोई शादी नहीं करना चाहता क्योंकि यहां पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है. मजबूरन यहां के लोगों को अपनी बेटियों की शादी ना चाहते हुए भी गांव में ही करनी पड़ रही है. क्योंकि अगर वो गांव के किसी लड़के से शादी करवाएंगे तो उससे शादी करने के लिए बाहर का कोई भी शख्स राजी नहीं होगा.
हालात हैं बहुत मुश्किल
किसी की मौत होने पर इस गांव में शव को बाहर लेजाने के लिए भी कोई रास्ता नही हैं. अगर गांव के किसी के यहां किसी की मौत हो जाती है तो उसे श्मसान लेजाने के लिए केले के पेड़ से ही जाना होता है. क्योंकि बहती नदीं को पार करने के लिए यहां कोई पुल वहीं है. जिस चचरी पुल को गांव के लोगों ने बनाया है वो काफी संकरा है जिसपर से एख बार में कोई एक शख्स ही जा सकता है.