
रांची / सराईकेला : झारखंड में भीड़ ही अदालत होती जा रही है. कभी धर्म के नाम पर किसी धर्म के ख़िलाफ तो कभी किसी के भी ख़िलाफ. कहीं हलीम और नईम को भीड़ ने मार दिया तो कहीं गौतम कुमार और गंगेश कुमार को भी भीड़ ने मार दिया. बच्चा चोर की अफवाह में चार लोगों की हत्या के बाद पूरा गांव विरान पड़ा हैं गांव के कई घरों में ताले लग चुके हैं. शोभापुर कांड के बाद पुलिस को पुरुषो की तलाश है . शोभापुर कांड का खलनायक भागीरथ ज्योतिष फरार है , अपनी पत्नी और बेटी के साथ . राजनगर पुलिस को यकीन है. बहुत जल्द भागीरथ गिरफ्त में होगा.
पुलिस की गाड़ी आती देख सहम जाती है महिलाएं...
कमलपुर गांव में सिर्फ महिलाएं हैं. शोभापुर कांड के बाद पुलिस ने एक-एक घर की तलाशी की थी. कई घरों में बाइक थी. पुलिस की छापामारी में कुछ लोगों की बाइक टूट गई थी. पुलिस की गाड़ी आती देख महिलाएं सहम जाती है. पुलिस के अधिकारियों ने कई बार चेतावनी दी है. आरोपी सरेंरडर नहीं करेंगे, तो परिजनो को थाने में रखा जाएगा.
शोभापुर में काम पर नहीं जा रहे लोग....
बच्चा चोर की अफवाह में चार लोगों की हत्या के बाद रविवार को शोभापुर गांव की स्थिती सामान्य रही. हालांकि लोग हत्याकांड के बाद से बाहर काम पर नहीं जा रहे हैं. गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासन के वरीय अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे हैं. तीन दिन से काम पर नहीम जाने के कारम उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन हो गया हैं. रविवार को कल्केटर रमेश घोलप के निर्देश पर 164 परिवारों के बीच चावल बांटा गया.