लन्दन : बलूचिस्तान की आज़ादी का मामला अब पाकिस्तान से बाहर भी उछलने लगा है। अब बलूच और सिंधी नेताओं ने लन्दन में चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन कर बलूचिस्तान में पकिस्तान और चीन के इकनॉमिक कॉरिडोर का विरोध किया है। साथ ही बलूच और सिंधी नेताओं ने 'पीएम मोदी फॉर बलूचिस्तान' के नारे भी लगाए। ख़बरों के मुताबिक़ चीनी दूतावास के सामने यह भी कहा कि कदम बढाओ मोदी जी हम तुम्हारे साथ हैं। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले से बलोचिस्तान का जिक्र किया था उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान के लोग भारत के समर्थन में हैं और उन्होंने बलूचिस्तान को लेकर पीएम मोदी के रवैया का विरोध किया है।
बलूचिस्तान में चीन और पाकिस्तान द्वारा बनाये जा रहे इकनॉमिक कॉरिडोर को लेकर बलोच नेताओं का कहना है कि बलूचिस्तान की सहमति के बिना पाकिस्तान और चीन वहां कुछ नहीं बना सकते। सिंधी नेताओं का भी कहना है कि हम किसी भी कीमत पर सीपीआईसी के प्रोजेक्ट को पास नहीं होने देंगे। बलूचिस्तान में प्राकृतिक संसाधनों की लूट पाकिस्तान कई समय से करता रहा है लेकिन बलूचिस्तान के लोग खुद गरीबी झेल रहे हैं। आज़ादी की मांग को लेकर अब तक कई बलोच नागरिक मारे जा चुके हैं।