हैदराबादः भले ही रिजर्व बैंक विशेष सुरक्षा फीचर का हवाला देकर दो हजार के नकली नोट न तैयार होने का दावा करे, मगर गिरोह इसकी काट निकालने में सफल साबित हो रहा है। हैदराबाद पुलिस ने छापेमारी में एक छापाखाना पकड़ा है। कुल 2,22,310 रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। यहां दो हजार के नकली नोट छापने का काम चल रहा था। पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
दो हजार के 105 नोट बरामद
हैदराबाद पुलिस ने यह कार्रवाई इब्राहिमपटनम थाना क्षेत्र में की। कुल दो लाख के जाली नोट बरामद हुए। जिसमें दो हजार के नकली नोटों की संख्या 105 रही। पुलिस के मुताबिक गिरोह के लोग प्रिंटर के जरिए नकली नोट छापकर बाजार में चलाते थे। चूंकि अभी दो हजार रुपये के नोट जल्दी ही बाजार में आए हैं, इस नाते लोगों को असली और नकली नोट की पहचान सही से मालुम नहीं है।