नई दिल्ली: राम मंदिर बनाने को लेकर मुस्लिम कारसेवक अचानक अयोध्या पहुंच गए। इतना ही नहीं ये सभी अपने साथ मंदिर निर्माण के लिए ट्रक में ईंट भरकर भी लाए थे। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ईंट से भरी ट्रक पूरे शहर में 'जय श्री राम' के नारे के साथ घुमाई। अयोध्या में मुस्लिम कारसेवकों का जुनून देखकर अयोध्यावासी भी स्तब्ध रह गए। हालांकि इनकी संख्या 50 के आस पास बताई गई।
पुलिस ने समझा कर वापस भेजा
हालांकि इन सभी कारसेवकों को पुलिस ने विवादित परिसर के पास जाने से पहले रोक लिया और नया घाट की तरफ भेज दिया। अचानक इतनी बड़ी संख्या में और ईंट के साथ कारसेवकों को देखकर एकबारगी प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मुस्लिम कारसेवकों समझा-बुझाकर वापस कर दिया। सीओ ने कहा कि कुछ लोग आए थे जिन्हें वापस भेज दिया गया है। लेकिन अचानक इस घटनाक्रम से कई लोग हैरत में पड़ गए।
आजम खान ने कहा कि मंदिर बनना चाहिए
हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि मुस्लिम कारसेवक वहीं हैं या फिर अयोध्या से लौट गए हैं। ये मुस्लिम कार सेवक लखनऊ और बस्ती जिले से आए थे। राम मंदिर निर्माण मुस्लिम मंच के अध्यक्ष राष्ट्रवादी आजम खान ने कहा कि रामलला टेंट में है ऐसे में राम मंदिर बनना ही चाहिए।