रांची : लातेहार में बूढ़ा पहाड़ पर CRPF ने बुधवार को एनकाउंटर में 6 नक्सलियों को मार गिराया. इनके पासे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी कामयाबी है अभी भी इस इलाके ऑपरेशन जारी है. सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनके पासे से कई राइफल एक एसएलआर राइफल, एक कारबाईन और गोलियां बरामद की गई हैं. इसमें पुलिस से लूटे हुए हथियार भी शामिल हैं."
एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान 25 नक्सलियों से CRJPF के जवानों का सामना हुआ. एनकाउंटर में कई नक्सली जख्मी भी हुए हैं. इनमें से कई घने जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले.