नई दिल्ली: इराक में मोसुल शहर के पास गुरुवार को तीन कारों में बम धमाके किए गए। जिसके कारण 23 लोगों की मौत हो गई। इन धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली है। इराक में कई महीनों से आतंकियों को खदेड़ने के लिए से अभियान चल रही है।
तीन सुसाइड बॉम्बर्स ने किया अटैक
मोसुल के एक जिले में ट्रिपल कार बम ब्लास्ट हुआ है। इस इलाके को आईएसआईएस के चंगुल से छुड़ा लिया गया था। इराकी डिफेंस मिनिस्ट्री के अनुसार, इस घटना में 8 पुलिसवाले और 15 नागरिकों की जान चली गई।
सेना ने एक बयान में कहा है कि गोजाली शहर के बाजार में आतंकियों ने तीन कार बम धमाके किए। इनमें 15 नागरिकों और आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। आइएस की न्यूज एजेंसी अमाक ने कहा है कि तीन फिदायीन हमलावरों ने इसे अंजाम दिया। गोजाली पूर्वी मोसुल के उन इलाकों के करीब है जहां से पिछले महीने सेना ने आतंकियों को खदेड़ दिया था। हालांकि दाखिल होने के बाद से सीमा के आगे बढ़ने की रफ्तार काफी धीमी है। इसका कारण आतंकियों के फिदायीन हमले और स्थानीय लोगों का ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया जाना है।