नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर के अंसार खान लोगों को नासा जाने की बात कहकर ठगता था. हद तो तब हो गई जब वो देवास के एसपी के पास गया और कहा मुझे सम्मानित करो मुझे नासा में 1.85 करोड़ रुपए की सालाना नोकरी मिल गई है। उसने नासा का फर्जी पहचान-पत्र भी दिखाया जिस पर जिस पर बराक ओबामा का हस्ताक्षर थे।
पुलिस प्रशासन था परेशान
20 साल के अंसार खान से पुलिस प्रशासन कई महीनों से परेशान था वजह थी एक महीने के अंदर कई पुलिस अफसरों के पास जाकर कहना कि उसे सम्मानित किया जाए। इस छात्र का कहना था कि उसे नासा में जॉब मिल गई है. इस पर पुलिस ने जांच की. जांच में पता चला कि वो बाहरवीं पास है और बी एससी फर्स्ट इयर का स्टूडेंट है। इसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जब कड़ाई से अंसार खान से पूछताछ की तो उसने झूठ कबूल कर लिया और कहा कि ये कहानी उसने अपने मन से बनाई थी। पुलिस ने अंसार खान पर झूठ और फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया है।
एक स्कूल को बनाया मुर्ख
इस छात्र के झांसे में एक स्कूल आ गया जिसने उसे सम्मानित भी किया. उसे स्कूल को बताया कि वो नासा के वाशिंगटन ऑफिस जानकारी भेजता है। उसके इस दावे से प्रभावित होकर एक स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह में उसे सम्मानित भी कर दिया था। जिसमें स्थानीय नेता और निवासी थे।