भोपाल : नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के समापन के मौके पर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक पहुंचे थे. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है.
यादव ने कहा कि पीएम की इस यात्रा पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए. उन्होंने मांग की है कि नर्मदा सेवा यात्रा पर अब तक खर्च हुई राशि का ब्यौरा जनता के सामने सार्वजनिक करें. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए लोगों को 500-500 रुपए दिए गए. यह खर्च प्रशिक्षण के नाम पर दिया गया.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में विकास आयुक्त राधेश्याम जुलानिया द्वारा पीएम यात्रा के लिए 284 लाख की राशि स्वीकृत करने, सिंगरौली कलेक्टर के परिवहन व्यवस्था के लिए 85.60 लाख की मांग करने जैसे कई सरकारी पत्रों को भी उपलब्ध कराया गया.
यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री से हम पहले से मांग करते रहे हैं कि वे आने के पूर्व जांच करा लें, लेकिन अब साफ हो गया है कि प्रदेश सरकार के घोटालों व लूट-खसोट में केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री की सहमति है. सरकार के प्रवक्ता मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में अपना पक्ष देने से इनकार कर दिया.