नई दिल्ली : ओएनजीसी के ब्लॉक से गैस चोरी के मामले के मामले में घिरी मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज अब एक नए टैक्स चोरी के विवाद में फंस गई है। खबरों की माने तो रिलायंस ने अपने गुजरात स्थित हजीरा प्लांट से 25 करोड़ की एक्साइज ड्यूटी नहीं चुकाई। अब सेंट्रल रेवेन्यू एजेंसी 'डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस (DGCEI) ने इसकी जाँच कर दी है।
सूत्रों की माने तो रिलायंस ने अपने हजीरा स्थित कारखाने में मिक्स जाइलिन का कथित तौर पर उत्पादन किया और इसे फैक्टरियों को बेचा। मिक्स्ड जाइलीन एक ऐसा केमिकल है जो नाफ्ता की क्रेकिंग के जरिये मिलता है। रिलायंस पर आरोप है कि उसने इस केमिकल को आर्गेनिक केमिकल बताकर इस पर मात्र 12.5 प्रतिशत की ड्यूटी चुका रही थी। जबकि इस पर एक्साइज ड्यूटी 14 प्रतिशत की ड्यूटी लगनी थी क्योंकि यह मिनिरल आयल की कैटेगरी में आता है।
खबरों की माने तो रिलायंस का हजीरा प्लांट पिछले 10 सालों से इस फैक्ट्री में मिक्स्ड जाइलीन बना रहा है लेकिन इसका गलत क्लासिफ़िकेशन कर रहा था। डीजीसीईआई के अधिकारी इस मामले में गुजरात के सूरत स्थित हजीरा फैक्टरी पहुंचे और अधिकारियों से कहा कि वह इस मामले में स्पस्टीकरण दें। सूत्रों की माने तो रिलायन्स के इस मामले का पता जाँच एजेंसियों को एक चार्टेड अकाउंटेंट के लेटर से चला।