नई दिल्ली: अपने आपको अमेरिका का करीबी बताने वाले पाकिस्तान को एक बार फजीहत झेलनी पड़ी है। अमेरिका ने पाकिस्तान को एक सख्त ऑफिशियल नोट भेजा है। मामला मई महीने का है जब अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा फैमिली फंक्शन में पाकिस्तान हाउस गईं थीं। जहां कुछ तस्वीरें ली गई। जिन्हें पाकिस्तानी एंबेसडर ने ट्विटर पर 27 मई को शेयर किया जिसके बाद व्हाइट हाउस ने इसे ‘ब्रीच ऑफ ट्रस्ट’ मानते हुए पाकिस्तान को नोट भेजा है।
क्यों गई थी मिशेल ओबामा
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा मई महीने के आखिरी हफ्ते में वॉशिंगटन स्थित पाकिस्तानी एम्बेसी में सरप्राइज विजिट पर पहुंचीं थी यह वो समय था जब दोनों मुल्कों के रिश्तों में तल्खी थी. मोका था पाकिस्तानी एंबेसडर जलील अब्बास जिलानी के बेटे की ग्रेजुएशन पूरी होने की ख़ुशी में आयोजन का। बता दें पाकिस्तानी एंबेसडर का बेटा भी उसी स्कूल में पढ़ता है। जहां ओबामा की दोनों बेटियां (साशा और मालिया) भी पढ़ती हैं। यह पूरी तरह फैमिली फंक्शन था। प्रोटोकॉल के मुताबिक, इसके फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किए जा सकते थे।
अमेरिका नाराज हुआ तो कर दिया ट्वीट डिलीट
जैसे ही यह खबर अमेरिकी मीडिया में आई, जलील ने यह फोटो और ट्वीट अपने अकाउंट से हटा दिए। यूएस मीडिया में जलील की इस हरकत का काफी विरोध भी हुआ। इसके बाद व्हाइट हाउस ने पाकिस्तानी एंबेसी को जलील की हरकत बताते हुए एक सख्त नोट भेजा। इसमें कहा गया कि जलील की यह हरकत धोखा है। यह भी कहा गया कि पाकिस्तानी एंबेसडर ने डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।
दिखाने चाहते थे अपने आपको अमेरिका के करीबी
पार्टी में शामिल होने पहुंचीं मिशेल की तस्वीर को जिलानी ने इस तरह पेश किया था जैसे उनकी अमेरिका के प्रथम परिवार से बेहद नजदीकियां हो। इसके बाद मीडिया में मिशेल और उनके बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की अटकलें लगाई गई थी।