यूपी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले देवरिया से अपने चुनावी अभियान "किसान महा पद यात्रा " की शुरुआत की. देवरिया से दिल्ली तक राहुल गांधी खाट यानी चारपाई पर बैठकर करीब 25 हजार किसानों से सीधे मुलाकात करने का प्लान बनाया है. 9 अक्टूबर तक चलने वाली इस "किसान महा पदयात्रा" की पहली मीटिंग देवरिया में ही हुई. यहां उन्होंने किसानों को संबोधित किया और उनसे जुड़ी कई बातें कहीं.
किसानों की समस्याओं पर मैं काफी समय से बात करता रहा हूं. चाहे वो पंजाब के किसान हों या फिर उत्तर प्रदेश के.
हिंदुस्तान के किसान का सच- जितना पैसा वो अपने खेत में डालता है, उतना पैसा भी उसे नहीं मिल पाता. आमदनी और मुनाफे की बात तो छोड़ ही दीजिए.
किसानों को मजदूर बनाया जा रहा है. किसान जिस रेट में अपना माल बेचता है, उससे चार गुने रेट में दुकानदार बेचता है. ऐसा क्यों है? इसका जवाब मैंने मोदी जी से मांगा, तो वे चुप रहे.
मोदी जी ने सत्ता में आने से पहले किसानों की बहुत बात की. मगर दुःख की बात ये है कि जब उनकी सरकार आई, तो उत्तर प्रदेश के ही नहीं, पूरे देश के किसानों को भूल गये.
देश को भोजन देने वाले किसान की सुरक्षा पर कोई बात नहीं करता. यह निंदनीय है.
बड़े व्यापार ी दोस्तों के लोन तो मोदी जी माफ कर देते हैं. लेकिन किसान के कर्ज पर बोलने से भी बचते हैं. ऐसे नहीं चलेगा. किसानों का कर्ज भी माफ करना होगा.
हमने अपनी सरकार में किसानों का कर्ज माफ किया और उनके साथ काम करने वाले मजदूरों को ‘मनरेगा’ जैसी स्कीम के जरिए स्थायी रोजगार दिया.
किसानों के दर्द को हम मोदी जी के कानों तक पहुंचाना चाहते हैं.
‘चीनी का कटोरा’ माना जाता था देवरिया को. लेकिन अब यहां की सभी 17 मिलें बंद हो चुकी हैं और किसानों की हालत खराब है. इसके लिए आखिर कौन जिम्मेदार है?
इस यात्रा के दौरान राहुल किसानों और आम लोगों से खटिया पर बैठकर पंचायत कर रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं.
इस यात्रा के दौरान 403 में से 233 विधानसभा क्षेत्रों से राहुल की यात्रा गुजरेगी.
राहुल देवरिया के रुद्रपुर से इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं
आज की खाट सभा के लिए 2000 खाट के इंतज़ाम किए गए हैं
राहुल की किसान रैली, जिसमें खाट सभाएं होंगी 25 दिनों तक चलेंगी
इस किसान रैली के दौरान 2500 किलोमीटर तक यात्रा की जाएगी
इस रैली के दौरान बड़ी सभाओं के बजाए चलते-फिरते जगह-जगह पर लोगों से बैठकबाज़ी होगी
इन सभाओं में राहुल के साथ-साथ स्थानीय नेताओं को भी तरजीह दी जाएगी
मोदी की चाय पर चर्चा के तर्ज पर कांग्रेस ने खाट सभा की शुरुआत की है
पिछले विधानसभा में कांग्रेस ने विधानसभा की 28 सीटें जीती थीं
यूपी विधानसभा चुनाव को 2019 के आम चुनाव का टेस्ट माना जा रहा है
नई दिल्ली : ईमानदारी की कसौटी पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल खरे नहीं उतरे है. जिसके चलते अन्ना हजारे की भावनाओं को ठेस पहुची है. उन्होंने कहा है कि जन लोकपाल बिल के आंदोलन के दौरान जब उनकी मुलाकात केजरीवाल से हुई थी तो उन्हें लगा था कि वह देश के लिए कुछ करेगा, लेकिन उसने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
केजरीवाल से दुखी हुए अन्ना हजारे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुछ साथियों के जेल जाने से दुखी अन्ना हजारे ने कहा, ”मैं काफी दुखी हूं. जब वह मेरे साथ था उसने ग्राम स्वराज पर किताब लिखी थी. क्या हम इसे ग्राम स्वराज कहें? इसलिए मैं काफी दुखी हूं. जिस उम्मीद के साथ मैं उसे देखता था वह पूरी हो चुकी है.” अन्ना ने यह टिप्पणी संदीप कुमार की गिरफ्तारी के संदर्भ में की है.संदीप कुमार पर एक महिला से रेप का आरोप है. वे अभी गिरफ्तार हैं. एक सीडी के सामने आने के बाद संदीप कुमार को केजरीवाल ने मंत्री पद से हटा दिया था.
बड़ी उम्मीद थी केजरीवाल से : अन्ना
अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल से कहा था, ”पार्टी लॉन्च करने के बाद तुम पूरी दुनिया घूमोगे. इसके लिए तुम पूरे देश में रैलियां करोगे, लेकिन तुम यह कैसे पता लगाओगे कि तुम्हारी पार्टी से जुड़ने वाले लोगों का चरित्र सही है. अरविंद कई साल तक मेरे साथ था. मैं उसको लेकर काफी उम्मीद रखता था. मुझे उम्मीद थी कि वह भारत में राजनीति का नया नमूना पेश करेगा. साथ ही देश को नई दिशा देगा. लेकिन उसके साथी जो कर रहे हैं वह देखकर मुझे दुख हुआ. कुछ जेल जा रहे हैं और कुछ फर्जीवाड़े में लगे हैं.”
कई MLA हो चुके हैं गिरफ्तार
संदीप कुमार आप सरकार के तीसरे ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें बर्खास्त किया गया है. उनसे पहले जून 2015 में जितेंद्र तोमर को फर्जी डिग्री के मामले में कानून मंत्री के पद से हटा दिया गया था. अक्टूबर 2015 में खाद्य आपूर्ति मंत्री हसीम अहमद खान को भ्रष्टाचार के आरोप में पद से हटाया गया था. इसके अलावा कई विधायक अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें सोमनाथ भारती, शरद चौहान, नरेश यादव, अमानतुल्लाह खान, दिनेश मोहनिया, मनोज कुमार, कमांडो सुरेंद्र सिंह, प्रकाश जड़वाल जैसे नाम शामिल हैं.