रांची : झारखंड पुलिस की गुंडागर्दी की कुछ वीडियो ऐसे सामने आई हैं जिसे देखकर किसी कीभी रुह कांप जाएगी. झारखण्ड की उपराजधानी दुमका की धरती पर आज पुलिस वालो की दबंगई दिखी. वीडियो देखकर कोई भी यही कहेगा , क्या झारखंड में पुलिस का गुंडाराज है ?
झारखंड सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है. लेकिन आज भी वहां गुड़ाराज है. ऐसा लगता पुलिस वालो को खुली छूट दे रखी है कि बीच सड़क पर वह कुछ भी कर सकती है. वीडियो में पुलिस वाले एक गरीब आदिवासी और निशक्त महिला को जलील कर रही है. उस महिला को सरेआम बेइज्जत कर रही है.देखें वीडियों
दुमका के गांधी मैदान के पास दिनांक 26 मार्च 2017 को इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घटी. यहाँ खुलेआम हर रोज देशी शराब /हड़िया- दारू बिकता है. इन्हें बेचनेवाली अधिकांश महिला गरीब और आदिवासी है. इस तरह से शराब बिकना गलत है और समाज का हर समझदार वर्ग इसके खिलाफ है लेकिन इसे बंद करवाने पहुँचे उत्पाद विभाग की टीम ने जो रवैया अपनाया, वह इनके कार्यशैली पर सवाल उठाता है. दुमका के उत्पाद विभाग की टीम में शामिल दरोगा से लेकर जवानों तक ने यहाँ उत्पात मचाया. उसके बाद इनका सारा सामान जब्त कर लिया लेकिन इस कार्रवाई के बाद जो कुछ हुआ, वह उत्पाद विभाग की टीम की दबंगई को बयां करता है. एक महिला जब अपना सामान मांगने गयी तो उत्पाद विभाग की टीम ने उसके साथ किस तरह से बदसलूकी की, यह पूरा वाक्या इस वीडियो में कैद है. महिला के साथ अभद्र व्यवहार वह भी बिना किसी महिला सिपाही के साथ, महिला पर गाड़ी चढ़ा देने की धमकी, रायफल से हड़काने की कोशिश और उसके बाद इन सारी तस्वीरों को कैद कर रहे एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ भी बदसलूकी. अब इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नही. कोई भी अधिकारी इस पर स्वत् सं ज्ञान लेने को तैयार नही हैं.