नई दिल्लीः बुढ़ापे में इश्क के बुखार से रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन भी बच नहीं सके। रूसी सुंदरी और पूर्व ओलंपिक गोल्ड विजेता अलानी की खूबसूरती के इस कदर दीवाने हुए की अब शादी रचा लिए हैं। इसी के साथ दो साल पहले पहली पत्नी ल्यूडमिला को तलाक देने के कारणों का भी पता चल गया। इस समय पुतिन 63 साल के हैं तो उनकी नई-नवेली बीवी उनसे आधी उम्र यानी 31 साल की।
फेमस जिम्नास्ट रह चुकी हैं अलानी
अलीना इससे पूर्व ओलंपिक की जिम्नास्टिक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। रूसी मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक अलीना को रूसी राष्ट्रपति से एक बेबी भी है। हालांकि दोनों खुलकर अपने संबंधों पर काफी सार्वजनिक बयानबाजी नहीं किए हैं। यह दीगर बात है कि कई मौकों पर पुतिन और अलीना को साथ-साथ मौज-मस्ती करते हुए देखा गया है। जिससे मीडिया की रिपोर्ट को सच माना जा रहा है।