नई दिल्ली: आमतौर पर कारोबार की विरासत पिता के बाद बेटों की चलाने का मौका मिलता है, मगर दुनिया की सात ऐसी बेटियां हैं जिन्होंने खुद आगे आकर पिता के बिजनेस को नई ऊंचाइयां दीं। आज ये बेटियां दुनिया की सबसे अमीर बेटियों की सूची में शामिल हैं। फख्र की बात है कि इसमे दो हिंदुस्तानी बेटियां भी शामिल हैं।
इन बेटियों ने संभाली कारोबारी विरासत
इवांका ट्रंप, डायलन लॉरेन, हॉली ब्रैनसन,एमा ब्लूमबर्ग जैसी कुछ बेटियां है। जिन्होंने अपने पिता के कारोबार को बखूबी तौर पर चला रही हैं। ऐसी ही दो बेटियां भारत की भी हैं रोशनी नाडरस और निशा गोदरेज। इन दोनों ने अपने परिवार के कारोबार को अच्छी तरह से चलाया है
देखिए कौन कहां कर रहा सफलता से बिजनेस
आइये मिलवाते हैं आपको भी उन अमीर बेटियों से जो अपने पिता के साथ साथ वो भी दुनिया में जानी जाती हैं और हाँ ,आपको ये भी बता दें कि इस लिस्ट में दो भारतीय बेटियां भी शामिल हैं।
रोशनी नाडर, इंडिया - सीईओ, HCL ग्रुप, फैमिली नेट वर्थ: 33500 करोड़, पिता: शिव नाडर।
निशा गोदरेज, इंडिया - एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट नेटवर्थ (फैमिली) : 34000 करोड़, पिता: आदि गोदरेज।
इवांका ट्रंप - इवांका ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और रियल एस्टेट डेवलपर डोनाल्ड ट्रंप की बेटी हैं। इवांका ट्रंप 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। वह अपने पिता के बिजनेस को बखूबी संभाल रही हैं।
डायलन लॉरेन, अमेरिका - फैमिली नेट वर्थ: 53500 करोड़, पिता: राल्फ लॉरेन।
हॉली ब्रैनसन, यूके - हॉली ब्रैनसन वर्जिन ग्रुप के ओनर रिचर्ड ब्रैनसन की बेटी हें। इनकी संपत्ति है 27000 करोड़ रुपए।
एमा ब्लूमबर्ग, अमेरिका - नेट वर्थ: 1.2 लाख करोड़, पिता: माइकल ब्लूमबर्ग। एमा ब्लूमबर्ग एलपी में मेजर शेयर होल्डर हैं।