रायपुर : छत्तीसगढ़ के के महासमुंद जिले में सरकारी स्कूल के एक टीचर अपने घर में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है . उसके अलावा दो महिलाओं की भी हिरासत में लिया गया है. मुखबिर की सुचना पर हुई छापामारी
पुलिस को मुखबिर की सूचना मीली थी कि टीचर की मिली भगत से बीते कई महीनों सेक्स रैकट चल रहा है .उसके घर में कई महिलाएं और पुरष आते रहते हैंय पुलिस ने टीचर को फर्जी ग्राहक बनकर फंसाया. टीचर ने ग्राहक बने पुलिसवालो स् 6000 रुपए में सौदा मंजूर किया था. गिरफ्तार टीचर का नाम नारायण साहू के रुप मे हुई है
टीचर नारायण साहू ने ग्राहकों को महिलाओं से मिलने के लिए अपने घर में बुलाया था .पुलिस ने जिन दोनों महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है . वे गरियाबंद की रहने वाली हैं
हर जिलों में करता था लड़कियों की सप्लाई...
आरोपी टीचर नारायण की महीनो से सेक्स रैकेट चलाता रहा था , और राज्य के अलग -अलग जिलों मे हाई प्रोफाइस लोगो को लड़किया सप्लाई करता था. वह अक्सर किराए के घर में रहता था . वहू जलगांव का रहने वाला है . पुलिस ने उसे मानव तस्करी निषेद कानून की धारा 3,4,5,6 और 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है.