श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सेना पर एक बात फिर आतंकी हमला हुआ है। कश्मीर के कुलगाम दक्षिण के यारीपोड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने अभी तक 4 आतंकियों को मार गिराया है।
इस मुठभेड़ में सेना के दो जवानों के भी शहीद होने की खबर है जबकि दो जवान घायल बताये जा रहे हैं। ख़बरों के अनुसार मुठभेड़ अभी जारी है।
आज सुबह सुरक्षाबलों को यारीपोड़ा के एक घर में आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना ने आतंकियों ने खुद को घिरा देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सेना ने भी माकूल जवाब दिया। इस एनकाउंटर में 4 आतंकियों के मारे जाने के बावजूद यह मुठभेड़ अभी भी जारी है।
एनकाउंटर समाप्त होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि इस घर में कुल कितने आतंकी आकर छिपे थे।