लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस गठबंधन को दो नौजवानों का गठबंधन बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढेगा।
युवाओं का गठबंधन है कांग्रेस-सपा का गठबंधन
अखिलेश यादव ने आज प्रत्याशियों के पक्ष में कांठ, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन कुनबों का नहीं बल्कि देश के युवाओं का गठबंधन है। यही गठबंधन देश से भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया करेगा। इसलिए भाजपा के लोग घबराये हुए हैं।
उलमा-ए-कराम के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज उलमा-ए-कराम के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर सेक्युलर वोट के बंटवारे की साजिशों के प्रति मुस्लिम मतदाताओं को सावधान किया है। उलमा-ए-कराम ने श्री यादव को मुसलमानों की शैक्षिक एवं सामाजिक उन्नति संबंधी ज्यादातर मांगो को पूरी किए जाने के लिए शुक्रिया अदा किया और आशा जताई कि उनकी अगुवाई में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में सपा सरकार बनेगी।