नई दिल्लीः पंजाब में प्रकाश सिंह बादल सरकार शहरों के विकास के लिए 6083 करोड़ रुपये खर्च करने को लेकर फंसती दिख रही है। विपक्षी दलों का आरोप है कि यह पैसा कागजों पर खर्च किया गया। जो पैसा खर्च होने का दावा किया गया, जमीनी तौर पर कोई काम नहीं हुआ है। इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। पंजाब कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल विकास के मुद्दे पर विधानसभा में बहस कराने से भाग रहे हैं।
क्या बोले जाखड़
सुनील जाखड़ ने कहा कि विधानसभा मे 2013 में, फिर जुलाई 2014 और इस साल करोड़ों रुपये खर्च करने की बात कही गई। दूसरों शहरों की बात छोड़िए सूबे के सबसे प्रमुख धार्मिक शहर अमृतसर का हाल बेहाल हो गया है। उन्होंने सुखबीर को चुनौती देते हुए कहा कि विधानसभा या फिर सार्वजनिक मंच पर शहरी विकास मुद्दे को लेकर बहस कर लें।