नई दिल्ली: देश को आजाद हुए भले ही 70 साल हो गए हों लेकिन अब तक देश के कुछ गांव ऐसे हैं जहां सड़क तक नहीं पंहुचा पाई है हमारी सरकार। एक ऐसा ही गांव राजस्थान के डूंगरपुर शहर से 30 किमी. दूर डोगराफला गांव । जहां के लोगों को अभी तक बिजली, शुद्ध पेयजल, राशन और चिकित्सा जैसी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। अगर इस गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसे खाट पर डालकर ट्यूब के सहारे नदी पार कराई जाती है फिर इलाज के लिए ले जाया जाता है। इस गांव में 12 महीने पानी भरा रहता है।
गांव में हैं केवल 12 लड़कियां
इस गांव में सिर्फ 12 लड़कियां हैं इनमें से केवल सिर्फ एक बालिका खुशबू खराडी अधिकतम चौथी कक्षा में अध्ययनरत है। जिसमें भी उसे प्रतिदिन नदी पार करने के लिए उसकी मां सहयोग करती है। शेष सभी बालिकाओं ने आज तक स्कूल नहीं देखा है। बाकी बच्चे भी ट्यूब के सहारे नदी पारकर स्कूल जातें हैं।
सरकार को नहीं है कोई चिंता
राजस्थान की सरकार को मानो इस गांव से कोई लेना देना ही ना हो , सरकार कोई भी आदमी इन गांव वालों का हाल चाल जानने नहीं आता. वजह है कि गांव की जनसंख्या का कम होना क्योंकि नेता तो वहीँ जायेंगे जहां वोट मिले और ये गांव वोट दे नहीं सकता तो कोई नेता यहां आता भी नहीं।