दिल्ली मे दफ्तर मामले पर राजनीति गरमाई हुई है और दिल्ली सीएम केजरीवाल भी पीछें हटने को तैयार नहीं है. इसी बीच दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आज AAP के कार्यालय का आवंटन रद्द होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
दफ्तर मामले में सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर सीधा सीधा निसना साधा और कहा कि AAP का दफ्तर छीना जाना गलत है और हमें निशाना बनाया गया है. सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में तीन सीट जीतने वाली पार्टी ने दफ्तर बंद कराया है.
सीएम केजरीवाल ने पूछा कि ऐसा हमारे साथ ही क्यों होता है. हम जनता के लिए देश के बड़े माफिया से लड़ेंगे. सीएम ने ये दावा करते हुए कहा कि नियमों का पालन करके ऑफिस मिला था. हमारे खिलाफ रोज नए आरोप लग रहे है. सीएम ने कहा कि ऑफिस बनाने के लिए कई लोग हमें ऑफर दे रहे हैं.
दिल्ली में RJD, BSP जैसी पार्टियों को भी ऑफिस मिला हुआ है, पर हमारी state recognized पार्टी से ऑफिस ले लिया गाय है. दिल्ली में 3 सीट वाली BJP का, ABVP, RSS, VHP, मजदूर संघ का ऑफिस है जबकि 70 में 67 सीट जीतने वाली पार्टी का ऑफिस नहीं है.