लखनऊ : UP में थर्ड फेज में रवीवार को 12 जिलों की 69 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बार कई बड़े चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस फेज में 826 कैंडिडेट्स में 110 दागी और 250 करोड़पति कैंडिडेट मैदान में हैं.
सबसे ज्यादा दागी किस पार्टी में
कांग्रेस ने 36% कैंडिडेट्स दागी उतारे हैं. इनमें 14 में से 5 कैंडिडेट्स दागी हैं. एसपी के 59 में से 13 कैंडिडेट यानी 22% दागी हैं. बीजेपी के 67 में 21 यानी 31% दागी कैंडिडेट हैं. बीएसपी के 67 में से 21 यानी 31 फीसदी दागी हैं. रालोद के 40 में से 5 कैंडिडेट दागी हैं. निर्दलीयों में 225 में 13 यानी 6 फीसदी दागी कैंडिडेट हैं.
करोड़पति कैंडिडेट्स
थर्ड फेज में 813 में से 250 लगभग 31% करोड़पति कैंडिडेट हैं। इनमें बीजेपी के 67 में से 61 (90%), एसपी के 59 में से 51 (86%), बीएसपी के 67 में से 56 (84%) कैंडिडेट्स करोड़पति हैं. कांग्रेस के 14 में से 7 (50%), रालोद के 40 में से 13 (33%) और 225 निर्दलियों में से 24 (11%) कैंडिडेट्स करोड़पति हैं. थर्ड फेज में सीतापुर की महोली से एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनूप कुमार गुप्ता सबसे अमीर कैंडिडेट हैं, इनकी संपत्ति 42 करोड़ है
कुल सीटें- 12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्र
कुल प्रत्याशी- 826
महिला प्रत्याशी- 105
कुल मतदाता- 2 करोड़ 41 लाख 67 हजार 407
पुरुष मतदाता- 1 करोड़ 31 लाख 38 हजार 989
महिला मतदाता- 1 करोड़ 10 लाख 27 हजार 390
युवा मतदाता- 4,10,117(18-19 वर्ष)
सबसे ज्यादा मतदाता- 4,98,573 (170 सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र)
सबसे कम मतदाता- 2,72,294 (213 सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र)
मतदान केंद्र- 25 हजार 607
ईवीएम- 30 हजार 135
सर्वाधिक प्रत्याशी- इटावा सीट पर 21
सबसे कम प्रत्याशी- बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर