नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान आतंकी हमला हुआ है। टोलो न्यूज के मुताबिक दो लोगों की मोत हो गई और करीब 5 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों में मुताबिक पहले विस्फोट हुआ और बाद में फायरिंग होने लगी। भागने में कामयाब रहे स्टूडेंट ने बताया कि घटना गोलीबारी के साथ शुरू हुई और फिर जोरदार धमाका हुआ। कुछ स्टूडेंट और टीचर अभी भी यूनिवर्सिटी के अंदर फंसे हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक दर्जनों स्टूडेंट और स्टॉफ मेंबर्स यूनिवर्सिटी के अंदर फंसे हुए हैं। फिलहाल किसी भी संगठन की ओर से हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है।
यूनिवर्सिटी परिसर में कई शिक्षक और छात्र मौजूद हैं और कई शिक्षकों और छात्रों ने ख़ुद को कमरों में बंद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि स्पेशल फ़ोर्स परिसर में भेजी गई हैं। आपको बता दें कि इसी महीने के पहले हफ्ते में ही इस यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसरों को अगवा कर लिया गया था।