ग्वालियर: शहर के बड़े किड स्कूल 'श्रीराम किड' में मानविय संवेदनाओं को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. जहां महज तीन साल की बच्ची के प्राइवेट पार्टस में उंगली डाली गई. स्कूल से घर लौटने के बाद जब बच्ची ने घर वालों को इस बात की जानकारी दी तो घर वालों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. लेकिन स्कूल वालों की तरफ से बच्ची के परिजनों से कहा गया कि दो दिन बाद जब स्कूल खुलेगा तो इस मामले की जांच की जाएगी. फिल्हाल आप बच्ची के जख्म पर मरहम लगा दिजिए.
यह भी पढ़ें ...बलूचिस्तान में गूंजे मोदी-मोदी के नारे, लहराया गया तिरंगा, परेशान हुआ पाकिस्तान
स्कूल से लौटने के बाद बच्ची ने की शिकायत
बुधवार को जब बच्ची अपने स्कूल से लोटी तो बच्ची ने अपनी मां से गुप्तांग में दर्द की शिकायत की. जब घरवालों ने बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में किसी ने उसके गुप्तांग में उंगली डाली है. बच्ची ने उस वक्त शोर मचाया तो उस दरिंदे ने उसके मुंह को दवा दिया ताकि उसकी आवाज बाहर ना जा सके. बाद परिजन बच्ची को पास के डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टर ने भी बच्ची की शिकायत को सही ठहराया. परिजनों ने जब फोन पर इस मामले की शिकायत स्कूल से की तो स्कूल प्रबंधन की तरफ से जो दलील दी गई वो बेहद ही शर्मनाक थी. स्कूल ने कहा कि आज स्कूल बंद होने वाला है और कल स्कूल में छुट्टी है. छुट्टी के बाद जब स्कूल खुलेगा तो मामले की जांच की जाएगी. फिल्हाल आप बच्ची के जख्म पर मरहम लगा दें.
स्कूल के बाहर घरना देने के बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
मामला सामने आने के बाद जब स्कूल वालों ने कार्वाई करने से मना कर दिया तो घर वालों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया. लेकिन पुलिस ने भी मामले को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई. बाद में जब घरवालों ने स्कूल के बाहर घरना दिया तो तब जाकर पुलिस जागी और कार्रवाई की. फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है.