लखनऊ : मेरठ में शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर सुधीर कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग के इस छापेमारी से उनका घर और दफ्तर भी अछूता नहीं रहा. इसके साथ ही छापेमारी कर रही टीम ने चीफ इंजीनियर के सबसे खास और बड़े ठेकेदार अजय कंस्ट्रक्शन के घर -दफ्तर पर भी छापेमारी की.
छापे से सिंचाई महकमे में मचा हड़कंप
इनकम टैक्स की इस कार्रवाई से पूरे सिंचाई महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मेरठ काॅलेज के पीछे बाउंड्री रोड पर सिविल लाइन्स इलाके में बंगलो ए-2 में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर सुधीर कुमार शर्मा रहते हैं. जहां आज सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा और यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं.बताया जा रहा है कि टीम नेे चीफ इंजीनियर के आवास के साथ ही आॅफिस भर भी छापा मारा है. मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर सुधीर कुमार शर्मा के आवास पर छापा मारा है. आवास के साथ ही कई अन्य जगहों पर भी टीम के छापा मारने की सूचना है.
करोड़ों रूपये की रोड़ी स्टॉक की थी ठेकेदार ने
सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के दौरान ठेकेदार अजय ने करोड़ों रूपये की रोड़ी बदरपुर खरीदकर स्टॉक कर ली थी. अजय सिचांई विभाग के कार्यों के लिए मिलने वाले सीमेंट के बोरों से अपनी ही सीमेंट की कंपनी चलाने लगा. पिछले 15 सालों में सरकार चाहें कोई भी रही हो लेकिन ठेकेदार अजय का जलवा कायम रहा. बताया जाता है कि सत्ता के गलियारों से लेकर सूबे के माफियाओं तक से गहरे संबंध रखने वाले इस बड़े ठेकेदार का सिंचाई विभाग में बड़ा दबदबा है. यहां तक कि उसके इशारे पर ही चीफ इंजीनियर तक पोस्ट किये जाते हैं. जानकारों का कहना है कि चीफ इंजीनियर सुधीर कुमार के साथ उनकी पार्टनरशिप भी है. जिसके चलते कई बड़े कार्य चीफ इंजीनियर ने अजय को देकर मोटा माल काटा है. फिलहाल इनकम टैक्स विभाग को अजय और सुधीर के द्वारा मिलकर कई बेनामी संपत्तियां खरीदने और कई बड़े कार्यों में घोटाला कर मोती रकम कमाने की शिकायत मिली थी, जिसके चलते ये छापेमारी की गयी.