नई दिल्ली: CISF ने महिला सुरक्षा के लिए एक एैसा फ़ैसला लिया जिससे महिलाएं ख़ासा ख़ुश हैं। फ़ैसले के मुताबिक़ अब महिलाएं दिल्ली मेट्रो में सेल्फ डिफेंस के लिए चाकू ले जा सकती हैं। दिल्ली मेट्रो में माचिस और लाइटर ले जाने पर लगी पाबंदी हटा ली गई है। साथ ही मजदूरों को टूल ले जाने की भी इजाज़त दे दी गई है।
CISF ने कहा है कि,
''महिलाएं 4 इंच तक का चाकू अपने साथ रख सकती हैं। हम ऐसे यात्रियों की एंट्री करेंगे ताकि उन्हें ट्रेस किया जा सके।
अगर किसी तरह का शक होगा तो उन्हें चाकू ले जाने से रोका जाएगा।''
CISF के एक अधिकारी ने बताया कि पाबंदी के मद्देनजर शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर लाइटर, माचिस सरीखी चीजों का अंबार लग चुका है। मिली जानकारी के अनुसार इन चीजों की कभी गिनती भी नही की गई है। अधिकारियों के मुताबिक हर रोज़ मेट्रो स्टेशन कम से कम 100 लाइटर और माचिस जब्त की जाती हैं। दरअसल दिल्ली मेट्रो ने दुनियाभर की मेट्रो सेवाओं को रिव्यू किया और पाया कि हथियारों के अलावा किसी और चीज पर बैन नहीं है। फिर रिव्यू टीम ने इस छूट का ऐलान किया है।