पटना: बिहार में आई बाढ़ की चर्चा जहां पूरे देश में है वहीं उसी बाढ़ में एक जांबाज बच्चे की चर्चा भी लोगों की जुवान पर चल रही है. 10 साल के इस बच्चे ने अपनी जान की परवाह किए बिना पानी के तेज बहाव में बह रही चार लड़कियों को बचा लिया. जहानाबाद के इस नन्हे स्पाइडर मैन ने अपने कारनामें से ना सिर्फ लड़कियों को बचाया बल्कि लोगों का दिल भी जीत लिया है.
चार को बचाया, दो बह गईं
घटना जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास बलदइया नदी की है. जहां 6 लड़कियां नहाने के लिए गई थी. लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से अचानक लड़कियां बहने लगीं. पास ही में खेल रहे 10 साल के विपुल ने जब लड़कियों को बहता देखा तो उसने भी नदी में छलांग लगा दी. हलांकि कड़ी मेहनत के बाद भी विपुल सिर्फ 4 लड़कियों को ही बचा पाया. दो लड़कियां पानी में बह गईं. जिसका अफसोस विपुल को हो रहा है.
एसडीओ करेंगे सम्मानित
लड़के की बहादुरी को देख एसडीओ नवल किशोर चौधरी उसके कायल हो चुके हैं. उन्होंने विपुल को सम्मानित करने की बात कही है. विपुल द्वारा बचाई गई सभी लड़कियों के परिजन जहां विपुल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं पूरे इलाके में दूर-दूर से लोग विपुल से मिलने आ रहे हैं. मिलने के लिए आ रहे लोगों में से कोई इसे कृष्ण बता रहा है तो कोई स्पाइडर मैन बता रहा है.