नई दिल्ली: DU की लड़की ने किया कुछ ऐसा कि हर किसी को उस पर गर्व है। दरअसल डीयू की एक छात्रा नुपुर भारद्वाज जो कि खुद ही दिल्ली यूनिवरसिटी की फाइनल ईयर की छात्रा हैं। लेकिन उन्होनें बेहद कम उम्र में ही जो कारनामा अंजाम दिया है उससे पूरी दिल्ली को उन पर गर्व है। नुपुर ने लेसिन नाम का एनजीओ खोला है जिसमें वह स्लम के बच्चों को पढ़ाती है और पूरी दिल्ली में वह कई शाखाएं चला रही हैं।
नुपुर का कहना है कि वो चाहती हैं कि सरकार कि तरफ से उन्हें कोई मदद मिले तो वो LECIN को और आगे बढ़ाना चाहती हैं। उनका कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार से उन्हें कोई न कोई मदद ज़रूर मिलेगी।