नई दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बसपा के लोगों को मेहनत करनी होगी। वहां कांग्रेस और बीजेपी से जनता दुःखी है। इसका लाभ विधानसभा चुनाव में उठाया जा सकता है। बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर उत्तराखंड के चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं। इस बैठक में जिला और विधानसभा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
पार्टी के संगठन को मजबूत बनाना होगा
मायावती ने कहा कि उत्तराखंड में बसपा के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। जो बार-बार चुनाव में उभर कर लोगों के सामने आती है। पार्टी ने हाल ही में हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में अच्छे परिणाम दिखाए हैं।जो वहां पार्टी के जनाधार को साबित करता है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बसपा के लोगों को तन,मन और धन से काम करके पार्टी के संगठन को और भी ज्यादा महबूत बनाना होगा।
बीजेपी -कांग्रेस मिलकर लूट रही है सूबे को
मायावती ने कहा कि उत्तराखंड में बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों की सरकारें रही हैं। दोनों ही सरकारों ने राज्य के संसाधनों की खूब लूटखसोट की है। नरेंद्र मोदी के पीएम बन जाने के बावजूद लगभग ढाई सालों के कार्यकाल के दौरान उनके किए गए वादों को निभाने में वादाखिलाफी सबके सामने है। उत्तराखंड की जनता के लिए बसपा एक बेहतर विकल्प के तौर पर जरूर उभर सकती है।