नई दिल्लीः जाने-माने मौलाना उमर इलियासी ने देश भर की मस्जिदों को फतवा जारी कर सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा है कि सरहद पार से हिंदुस्तान में तबाही मचाने आए किसी आतंकी के मारे जाने दफनाने के लिए दो गज जमीन न दी जाए। न ही कोई जनाजे में शामिल हो। इमाम ने सभी मस्जिदों से इस फतवे का पालन कराने की अपील की है।
पाकिस्तान पर जमकर बरसे मौलाना
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लुधियाना के फील्डगंज स्थित जामा मस्जिद में पहुंचे भारत के चीफ इमाम मौलाना उमर इलियासी ने शाही इमाम मौलाना हबीब के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर पाकिस्तान की जमकर बखिया उधेड़ी। उन्होंने कहा कि लगातार आतंकियों के खूनखराब के बाद अब भारत को चुप नहीं बैठना चाहिए। बहुत बर्दाश्त करने के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने फतवा जारी करते हुए कहा कि सरहद पार का कोई भी आतंकवादी मारा जाता है तो भारत की जमीन पर दफनाने की जगह नहीं दी जाएगी।
जनाने की नमाज भी न पढ़ें
चीफ इमाम मौलाना उमर इलियासी ने फतवे में कहा है कि आतंकियों के जनाने की नमाज भी नहीं पढ़ी जाए। बोले कि अगर इस फतवे का मुसलमान पालन करते हैं तो 25 करोड़ भारतीय मुसलमान पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए काफी हैं।
अलगाववादियों का सरकार बंद करे हुक्का-पानी
मौलाना इलियासी ने कहा कि अलगाववादी कभी नहीं चाहते कि कश्मीर मसले का समाधान हो। सरकार को उनका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए। केंद्र सरकार भारत में पीओके को मिलाने की कार्रवाई जल्द करे। उन्होंने ऑपरेशन में शामिल सभी कमांडो को राष्ट्रपति अवार्ड देने की मांग की।