बेंगलुरु: 24 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंद प्रकाश ने हैकिंग को पैसा कमाने का मुफीद साधन बना लिया. नामी कंपनियों की वेबसाइट हैक कर आनंद ने तीन करोड़ रुपये कमा लिए. अब आनंद प्रकाश अपनी बीवी को भी हैकिंग के गुर सिखा रहे हैं. आनंद की बीवी भी आईटी इंजीनियर हैं.
कैसे कमा रहे आनंद प्रकाश पैसा
ई-कॉमर्स से जुड़ी कंपनियों और वेबसाइटों के सुरक्षा तंत्र को भेदने की कला हैकिंग कहलाती है. हाल ही में उबर ने उन्हें लगभग 9 लाख रुपये का इनाम दिया तो फेसबुक ने 10 लाख रुपये का. आनंद के मुताबिक वे अब तक 50 से ज्यादा कंपनियों के साइबर सुरक्षा तंत्र की खामियां निकालकर काफी रकम काम चुके हैं. एक अंदाजा के मुताबिक उन्होंने तीन करोड़ रुपये से भी ज्यादा रकम कमाई है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर आनंद प्रकाश ने पुष्टि नहीं की. आनंद के मुताबिक वे बड़ी कंपनियों की साइबर सिक्योरिटी को भेदने की कोशिश करते हैं. कामयाब होने पर उस कंपनी को इस खामी की जानकारी देते हैं. कंपनी उस खामी को, जिसे कंप्यूटर की भाषा में बग कहा जाता है, दूर करती है. फिर वह अनंद से कहती है कि वह चेक करके बताए कि खामी दूर हुई या नहीं. जब आनंद पुष्टि कर देते हैं तो कंपनी खुश होकर इनाम देती है जो कि लाखों में होता है.