मुंबई : पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के ऐलान के बाद देश में काला धन दबाए बैठे लोगों अब अपने पैसे भुनाने में लगे है . इस फैसले के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र सरकार में को ऑपरेटिव मिनिस्टर और भाजपा नेता के लोक मंगल बैंक की गाड़ी से 500-100 के नोट में 91.5 लाख रुपये की पुरानी नकदी कैश बरामद की है . जिसके बाद विपक्ष ने एक बार फिर सरकार पर तेजी से हमला कर दिया है .
वहीं अपने बचाव में मंत्री सुभाष देशमुख ने कहा है कि यह रुपए चीनी मिल के मजदूरों को देने के लिए भेजे जा रहे थे. वही इस मामले पर कलेक्टर प्रशांत नरनावरे ने कहा हम इस मामले हमने मंगल ग्रुप से स्पष्टीकरण की मांग की है. फिलहाल इस मामले के बाद अब कांग्रेस ने सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख के इस्तीफे की मांग की है.
लोक मंगल ग्रुप के के मालिक हैं मंत्री सुभाष देशमुख
महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख लोक मंगल ग्रुप के मालिक हैं. लोक मंगल बैंक का कर्मचारी कैश लेकर जा रहा था कि उस्मानाबाद में पुलिस ने रूटिन चेकिंग के दैरान गाड़ी को रोका और तलाशी के दौरान मिले लाखों रुपए के 500-1000 रुपए को नोट को जब्त कर लिया.