दिल्ली : दिल्ली में अनशन बनाम अनशन की राजनीति शुरू हो चली है. तीन दिन से अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने अनशन करने का फैसला लिया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जब तक कपिल मिश्रा सच नहीं बोलेंगे, तब तक संजीव झा अनशन करेंगे.
संजीव शनिवार सुबह 11 बजे राजघाट जाएंगे और उसके बाद वे वहां से कपिल मिश्रा के घर के बाहर अनशन करना शुरू करेंगे. आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कपिल मिश्रा गलतबयानी कर रहे हैं और उनके झूठ के खिलाफ अब पार्टी विधायक संजीव झा ने सत्याग्रह करने का फैसला किया है.
इधर, कपिल मिश्रा ने झा के प्रस्तावित अनशन को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''तो अरविंद केजरीवाल जी ने संजीव झा और कुछ अन्य विधायकों को मेरे खिलाफ अनशन पर बैठने को कहा है. सच से बचने के लिए कितने खेल करोगे सर.''
दरअसल, अरविंद केजरीवाल से आप नेताओं संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित अन्य नेताओं की सरकारी खर्च पर विदेश यात्रा ओं के ब्यौरा की मांग को लेकर कपिल मिश्रा पिछले दो दिनों से अनशनरत हैं.
संजीव झा आज पहले राजघाट जाएंगे और उसके बाद दिन के 11 बजे के करीब वो अपना अनशन शुरू करेंगे. उनकी मांग है कि कपिल मिश्रा ने जो दो करोड़ रुपये लेने का आरोप अरविंद केजरीवाल पर लगाया है, उसका वो सबूत दें... और जब तब वो सबूत नहीं देंगे, उनका अनशन जारी रहेगा.