बेंगलुरु : बेंगलुरु से करीब 450 किलोमीटर दूर दक्षिण कर्नाटक के तटीय शहर मंगलुरु से गुरुवार यानी 11 मई को कैश वैन 7 करोड़ 50 लाख रुपये के नए नोटों के साथ निकली कैश बैन गायब होने का मामला सामने आया है. इस कैश को बैंक के बेंगलुरु के कोरमंगला शाखा में जमा किया जाना था. लेकिन जब तयशुदा समय पर ये वैन नहीं पहुंची तो इसकी खोज शरू हुई.
वैन मैसूर के पास हुनसूर ब्लॉक के कलाहल्ली गांव के पास मिली लेकिन ये खाली थी. जिसमें न तो कैश था और न ही वो चार कर्मचारियों जो इस कैश वैन को लेकर निकले थे. बाहरी मैसूर के पुलिस अधीक्षक रवि डिसूज़ा ने खाली वैन की बरामदगी की पुष्टि की है.
कैश वैन के ड्राइवर के साथ साथ उसमें मौजूद सुरक्षा कर्मियों की तादाद 4 थी और इन सभी के मोबाइल फिलहाल स्विच ऑफ आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है. क्या इस लूट में इसमें सवार चारो या फिर इनमें से कुछ लोगों का हाथ है या फिर ये चार लोग किसी गैंग के हत्थे चढ़ गए, इसकी जांच की जा रही है.
इस वैन को कारीबस्वा नाम का ड्राइवर चला रहा था जबकि परशुराम इसका कस्टोडियन था और बसप्पा और पूवन्ना नाम के 2 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी इसमें सवार थे और ये चारो ही फिलहाल लापता हैं.