नई दिल्ली : सभी टेलीकॉम कंपनियों को सरकार ने आदेश दिया गया है कि वो जल्द सभी मोबाइल नंबरों को आधार कार्ड से जोडें। टेलीकॉम मिनिस्ट्री के इस आदेश के बाद टेलीकॉम कॉम कंपनियों को अच्छी-खासी चपत लगने वाली है।
टेलीकॉम कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन (COAI) का कहना है कि इस प्रक्रिया में तकरीबन 2500 करोड़ का खर्च आएगा। एयरटेल, वोडोफोन, आइडिया और रिलायंस जियो COAI के सदस्य हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक फुल प्रूफ पहचान सत्यापन प्रणाली के स्थान पर सार्वजनिक हित याचिका (पीआईएल) प्राप्त करने के बाद आधार को जोड़ने की मांग की थी। देश में टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती है।
रिलायंस जियो आने के बाद टेलीकॉम कंपनियों को जहाँ अपने टेरिफ में बदलाव करना पड़ा था वहीँ टेलीकॉम इंडस्ट्री करोड़ों के कर्ज में डूबी हुई है।