नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद जनधन खातों में बड़ी संख्या में जमा हो रही नगदी पर इनकम टैक्स विभाग की चेतावनी के बाद जोरदार ब्रेक लगा है। 2 दिसंबर को मुरादाबाद की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि जो लोग जनधन खातों का इस्तेमाल कालेधन के लिए कर रहे हैं उन्हें बख्शा नही जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पैसा अगर गरीबों के खाते में गया है तो वह वापस उन तक नही आ पाएगा।
प्रधानमंत्री की इस चेतावनी का जोरदार असर हुआ हुआ है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अपने ताज़ा बयान में कहा है कि अब इन खातों में होने वाले डिपाजिट में लगातार गिरावट आ रही है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार इन खातों में 8-15 नवंबर के दौरान 20,206 करोड़ रुपये जमा हुए। वहीं 16-22 नवंबर के दौरान यह राशि 11,347 करोड़ रुपये रही। इसी तर 23-30 नवंबर की अवधि में इन खातों में होने वाली जमाएं घटकर 4867 करोड़ रुपये रह गई।
इसके अनुसार जनधन खातों में कुल जमाएं एक दिसंबर को 410 करोड़ रुपये व दो दिसंबर को 389 करोड़ रुपये रही। बोर्ड का कहना है कि जनधन खातों में औसत जमा 8 नवंबर से दो दिसंबर के दौरान 13,113 रुपये रही जो कि चिंताजनक नहीं है।