नई दिल्लीः सियासी और मीडिया गलियारे में उड़ रहीं खबरों की मानें तो टाइम्स नाऊ से इस्तीफा देने के बाद अर्णव गोस्वामी जो नया चैनल खोलने की तैयारी में है, वह अलजजीरा, सीएनएन जैसे इंटरनेशनल लेवल के चैनल जैसा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी आंध्र प्रदेश के सांसद सहित चार लोग इनवेस्टर हैं। सांसद पहले से एक टीवी नेटवर्क के मालिक हैं। हालांकि बाकी लोग सिर्फ मैनेजमेंट का हिस्सा होंगे बाकि सब डीलिंग अर्णव गोस्वामी ही करेंगे। कहा जा रहा है कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मीटिंग में तय हुआ है। मोदी चाहते हैं कि भारत में कोई ऐसा टीवी चैनल का प्लेटफार्म हो, जिसकी पहचान विश्वव्यापी (वर्ल्डवाइड) हो, जैसे अलजजीरा और सीएनएन या बीबीसी की है। खुद गोस्वामी ने भी अपनी एडिटोरियल मीटिंग में नए चैनल खोलने की तरफ बातों ही बातों में इशारा किया है।
10 करोड़ की अंबानी से हुई डीलिंग मगर
सूत्र बता रहे हैं कि दो महीने पहले ही मुकेश अंबानी ने नेटवर्क 18 की जिम्मेदारी अर्णव गोस्वामी के कंधे पर देने का विचार बनाया। उन्होंने अर्णव से बातचीत भी की। करीब दस करोड़ रुपये में शुरुआती डीलिंग चली। इस पर अर्णव अपने टाइम्स ग्रुप के मालिकान जैन बंधुओं के पास पहुंचे। उनसे नेटवर्क 18 से मिले बड़े ऑफर की जानकारी देकर टाइम्स नाऊ चैनल में हिस्सेदारी की बात कही। सूत्रों के मुताबिक जैन बंधु ने अर्णव की फरमाइश को ठुकरा दी। जिसके बाद अर्णव के सामने दो विकल्प रहे या तो नेटवर्क 18 की कमान संभालना या फिर मोदी की मंशा के मुताबिक नया चैनल खोलना। आखिरकार उन्हें टाइम्स नाऊ से अलग होने के बाद नया चैनल खोलना ज्यादा मुफीद लगा।