देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड में जिस तरीके से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ मानों लोगों कि ज़ुबान से यह निकल पड़ा कि इस हार के साथ ही हरीश रावत के युग का भी अंत हो गया है. सीएम हरीश रावत दोनों सीटों पर चुनाव हार गए हैं. हरीश रावत हरिद्वार जिले की हरिद्वार ग्रामीण और उधमसिंहनगर की किच्छा सीट से भी चुनाव हार गए हैं.
भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर हरीश रावत को 12 हजार वोटों से हराया है. वहीं दूसरी सीट पर उधमसिंहनगर ज़िले की किच्छा सीट पर हरीश रावत को भाजपा के राजेश शुक्ला ने हराया. हार का अंतर भी दोनों सीटों पर बेहद चौंकाने वाला था क्योंकि ग्रामीण हरिद्वार में हार का अंतर 12 हज़ार 278 रहा तो वहीं किच्छा में 2 हज़ार 127 वोटों से, जिसके बाद कहा यही जा रहा है कि पहाड़ में रावत युग के अंत का संकेत है.
उत्तराखंड में 70 में से 50 से ज्यादा सीटों पर भाजपा जीत गई है या आगे चल रही है. कांग्रेस महज 9-10 सीटों पर सिमटती दिख रही है. केदारनाथ से शैला रानी रावत को छोड़कर कांग्रेस से भाजपा में गए अधिकतर बागी फिलहाल जीतते दिख रहे हैं. कुल मिलाकर उत्तराखंड कांग्रेस में हरीश रावत युग का अंत होता दिख रहा है. हरीश रावत अपनी पार्टी को तो क्या जिताते खुद भी दोनों सीटों पर हार गए हैं. अब देखना होगा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की कमान किसको दी जाती है.