नई दिल्लीः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में नोटबंदी को लेकर बड़ा रोचक बयान दिया है। कहा है कि जब पीएम मोदी ने अचानक नोटबंदी की तो वे घबरा गईं थीं। वजह कि उनके पास न डेबिट कार्ड था न क्रेडिट कार्ड। वह इतना डर गईं कि सन्यास लेने तक का सोच लिया। इस दौरान मेनका गांधी से लोगों को अपने मोबाइल को ही बटुआ बनाने की अपील की। कहा कि उसी के जरिए रुपयों का लेन-देन करें।
केंद्रीय भंडार में चलाए पुराने नोट
मेनका गांधी ने कहा कि उनके पास जो पुराने नोट थे, उससे केंद्रीय भंडार में राशन खरीदने का काम किया। जिससे पुराने नोट चल गए। जब मेनका गांधी से पूछा गया कि मान लीजिए दो हजार के नोट भी बंद हो गए तो, इस पर वह चुप्पी साध गईं।
पीलीभीत के जन-जन को मिलेगी डिजिटल ट्रेनिंग
मेनका गांधी ने बताया कि कैशलेस इंडिया मुहिम के तहत सबको ई-पेमेंट की जानकारी जरूरी है। ऐसे में पीलीभीत के सभी अफसर, कर्मचारियों और शिक्षकों को ई-ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें ई-पेमेंट के तरीके बताए जाएंगे। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।