नई दिल्लीः यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी जुमलों की बौछार जारी है। हरदोई की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने नया जुमला उछाला। बोले कि यूपी मेरा माई-बाप है, मै गोद लिया इसका बेटा हूं। 2014 में मैं हरदोई आया था, तब यहां इससे एक चौथाई लोग भी नहीं थे। आज ऐसा लग रहा है कि केसरिया समंदर है। दो चरण के मतदान में ही दिख गया कि यूपी में भाजपा का घोड़ा तेजी से दौड़ रहा है। मोदी ने इस दौरान सपा-बसपा पर चुन-चुनकर निशाना साधा।
थाने बन गए सपा के दफ्तर
मोदी ने यूपी में थानों के समाजवादी सरकार के प्रभाव में होने की बात कही। कहा कि थाने मानो सपा के कार्यालय हो गए हों। यहां पुलिस वाले कोई केस बनाने और कार्रवाई से पहले कार्यकर्ताओं से पूछते हैं। मोदी ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ रखी है। क्या ये लुटेरे मुझे जीने देंगे क्या? कहा, मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने गरीबी को जिया है। हम गरीबों का ध्यान रखकर काम करते हैं। एलईडी बल्ब कोई मोदी ने आकर नहीं खोजा। उन्होंने कहा, मैंने एलईडी का दाम सस्ता करवा दिया। लुटेरे इसमें लूट मचा रहे थे।
किसानों का कर्ज होगा माफ
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में काम करेगी। कर्ज से जूझ रहे किसानों का पैसा माफ होगा। पहली कैबिनेट मीटिंग में ही कर्जमाफी का फैसला होगा। मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ 14 फीसदी किसानों को ही बीमा योजना का लाभ मिला। 98 फीसदी पैसा सरकार दिल्ली से देती है, लेकिन अखिलेशजी को ये काम काम नहीं लगता। यूपी मेरा माई-बाप है, मैं गोद लिया बेटा होने के बावजूद इसकी सेवा करूंगा।