दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज दिल्ली की आजादपुर मंडी में केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
केजरीवाल के कहा विजय माल्या पर 8000 करोड़ का लोन है. एक दिन मोदी जी ने उस को रात को हवाई जहाज में बैठाकर लंदन भेज दिया. हम लोगों को लाइन में लगा रखा है. केजरीवाल ने नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार जनता का दुरुपयोग करते हुए उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए.
नोटबंदी के फैसले को जनता विरोधी बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया कि क्या कोई अमीर बैंकों के बाहर लाइन में खड़ा है? उन्होंने कहा कि नोटबंदी की आड़ में कालेधन को सफेद किया जा रहा है और इसकी रेट खुल गई है, जोकि 40 फीसदी है.
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि जनता पैसा जमा कर रही है और सरकार उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है. नोटबंदी से आम जनता को कुछ भी नहीं मिलने वाला है.
अरविंद केजरीवाल का नोटबंदी पर हमला
नोटबंदी के खिलाफ देश में अफरा-तफरी का माहौल है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आवाज उठाई.
भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम होता तो खुलकर साथ देते.
नोटबंदी की आड़ में घोटाला हुआ.
2000 के नए नोट से कैसे कालाधन रुकेगा.
नोटबंदी की आड़ में 8 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ.
जनता के पैसे से अरबपतियों के कर्ज माफ किए गए.
साजिश के तहत 500 और हजार के नोट बंद किए गए.
विजय माल्या को मोदी जी ने विदेश भेज दिया.
कालेधन के खिलाफ हम राजनीति नहीं करते.