नई दिल्लीः अभी पाकिस्तान में घुसकर सेना के आपरेशन की सूचना सार्वजनिक नहीं हुई है। प्रेस कांफ्रेस से पहले का वक्त है। मोदी पीएमओ से विपक्षी दलों के सारे मुखियाओं से बारी-बारी से बात करने के लिए फोन मिलाने को कहते हैं। सोनिया को सर्जिकल स्ट्राइक की सूचना देने के बाद मोदी मुलायम से बात कराने को कहते हैं। लखनऊ में मौजूद मुलायम सिंह यादव के पास फोन आता है कि प्रधानमंत्री जी बात करेंगे। अब लखनऊ से लाइन पर मुलायम हैं तो दिल्ली में दूसरी तरफ पीएम मोदी। मोदी ने बात सेना की सफल सर्जिकल स्ट्राइक की सूचना के साथ शुरू की तो मुलायम ने केंद्र सरकार और भारतीय सेना को बधाई दी।
बोले पाक दे सकता है जवाब, बार्डर पर आर्मी लगा दीजिए
मुलायम सिंह यादव ने फोन पर मोदी से कहा कि अभी तक सिर्फ नियंत्रण रेखा पर ही आर्मी लगी है। जबकि बार्डर बीएसएफ के हवाले हैं। चूंकि सर्जिकल स्ट्राइक से खिन्न होकर पाकिस्तानी जवाबी कार्रवाई कर सकता है। इस नाते जम्मू-कश्मीर के अलावा गुजरात, राजस्थान और पंजाब से लगी भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तत्काल प्रभाव से सेना की तैनाती किए जाने की जरूरत है। इस दरमियान मुलायम ने अपने रक्षामंत्रित्व काल में पाकिस्तान को लेकर बनाई गई रणनीति से भी मोदी को अवगत कराया।
मोदी के आमंत्रण पर नहीं पहुंच सके मुलायम
सूत्रों के मुताबिक मोदी ने फोन पर मुलायम से सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के सम्मान में आयोजित पार्टी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, मगर मुलायम ने खुद के लखनऊ में होने और थोड़ी तबीयत नासाज होने का हवाला देकर पहुंचने में असमर्थता जाहिर की। कहा कि वे भारतीय सेना की कार्रवाई से बहुत खुश हैं। विपक्षी नेताओं को भी भरोसे में लेकर सेना के आपरेशन की जानकारी देना और अच्छी बात रही।