मदुरैः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के 22 शीर्ष नेताओं की हत्या की साजिश रचने का भंडाफोड़ हुआ है। तमिलनाडु के मदुरै में छापामारी कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अलकायदा के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार हुए अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों आसिफ सुल्तान मोहम्मद, अब्बास अली और एम करीम के पास से विस्फोटक सामग्री और हथियार जब्त किए हैं। एनआईए सूत्रों ने बताया कि अलकायदा के इन संदिग्ध आतंकवादियों की नापाक हरकतों के बारे में पूरी पुख्ता सूचना जुटाए जाने के बाद ही गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है। तीनों आतंकी दक्षिण तमिलनाडु में अलकायदा का सेंटर चला रहे थे। देश की कई अदालतों में हुए बम विस्फोटों में भी इनके शामिल होने की बात सामने आ रही है।
दो फरार आतंकियों की तलाश
एनआईए सूत्रों ने बताया कि तीन आतंकियों को तो गिरफ्तार करने में सफलता मिली, मगर अन्य दो अलकायदा आतंकियों हकीम और दाऊद सुलेमान की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज की गई है।करीम को उस्माननगर, आसिफ सुल्तान को जीआर नगर और अब्बास को इस्माइलपुरम से गिरफ्तार किया गया।