नई दिल्लीः राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे नीतीश कुमार की खटपट की खबरों ने एनडीए को बेचैन कर दिया है। एनडीए से जुड़े नेता नीतीश कुमार को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे।
नीतीश ने लिया साहसिक फैसला
रामविलास पासवान ने पार्टी के 16 वें स्थापना दिवस पर कहा कि नोटबंदी का समर्थन कर नीतीश कुमार ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश लालू के दबाव में काम कर रहे हैं। लालू हमेशा गठबंधन करने वालों को दबाने का काम करते हैं। उधर जनता दल यूनाइटेड ने भाजपा से नजदीकी की किसी संभावना से साफ इन्कार किया है।