लखनऊः नरेंद्र मोदी ने रविवार को अलीगढ़ की रैली में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाकर बसपा और सपा दोनों सरकारों के कार्यकाल को कठघरे में खड़ा किया। कहा कि मायावती के समय में तीन गुनाहों में यूपी नंबर वन था। अखिलेश ने इसे बढ़ाकर पांच कर दिया। अब 5 प्रमुख गुनाह में यूपी सबसे आगे है। आंकड़े गिनाते हुए मोदी ने बताया-यूपी में एक दिन में 7650 वारदात होती हैं। एक दिन में 24 मां-बेटियों का रेप होता है। एक दिन में 21 बेटियों से रेप की कोशिश होती है। एक दिन में 13 हत्याएं, 33 अपहरण, 19 दंगे और 136 चोरी की घटनाएं होती हैं। यही वजह है कि यूपी की जनता डर के साए में जीती है।
और क्या बोले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार बदलाव की आंधी चल रही है। किस तरह से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ी जाती है यह हमने करके दिखाया है। भाजपा की आंधी अखिलेश को टिकने नहीं देगी, न ही बचने देगी। बेईमानों को बढ़ाने वालों को लग रहा है कि अब उन्हें 70 साल का हिसाब देना पड़ेगा। मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता न्याय चाहती है, इंसाफ चाहती है। मोदी बोले, "टीवी पर आकर जब मैंने कहा कि 1000, 500 के नोट बंद तो तूफान आ गया। कुछ लोगों ने नोट गंगा में बहा दिया, कुछ लोगों ने जला दिया।