नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष गुप्ता (पूर्व संपादक IBN7) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव दिखाने को लेकर मीडिया पर जमकर निशाना साधा। आशुतोष का कहना है कि , ‘अमेरिका में प्रेस/टीवी ट्रम्प से लड़ रहें हैं, यहां मोदी को सब लाइव दिखाते हैं चाहे ख़बर हो या ना हो? वाह रे टीवी के संपादक? जाने क्या मजबूरी है?’ इसके साथ ही दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरठ में मोदी की रैली में भीड़ को किसी भी चैनल ने नहीं दिखाया।’
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने एक महिला पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट किया था। ट्वीट में मोदी की मेरठ रैली की दो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसमें कुर्सियां लगभग खाली थी। तस्वीरों के साथ ही लिखा गया है, ‘यह मेरठ में मोदी की रैली की तस्वीर है।’ इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा है, ‘मोदी को भारत में हर जगह रिजेक्ट किया जा रहा है।’
इससे पहले भी आशुतोष ने पहले भी मीडिया पर कई बार निशाना साधा है। आशुतोष ने ट्वीट करके INDIA TV पर निशाना साधा था। आशुतोष ने ट्वीट किया था, ‘रजत शर्मा का इंडिया टीवी न्यूज चैनल ऑपिनियन पोल प्रसारित नहीं कर रहा है क्योंकि इसमें आदमी पार्टी को बहुमत मिल रहा है। कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया।’ जिसके बाद आशुतोष ने दो फरवरी को ट्वीट किया, ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी के पक्ष में आ रहे नतीजों वाला ऑपिनियन पोल टीवी चैनल प्रसारित नहीं कर रहे हैं। क्यों? पत्रकारिता के प्रति समर्पित हैं या अपने बॉस के?’
इससे पहले अरविंद केजरीवाल और टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई के बीच भी चुनावी सर्वे को लेकर टि्वटर पर जमकर बहस हुई थी। राजदीप सरदेसाई ने एक सर्वे के हवाले से पंजाब में आम आदमी पार्टी की हार दिखाई थी। इस पर जब कुछ AAP समर्थकों ने राजदीप को घेरने की कोशिश की तो राजदीप ने ट्वीट कर कहा, ‘अजीब है, मैंने पंजाब का पोल दिखाया जहां AAP हार रही है तो AAP मुझे बिका हुआ कह रही है, जब मैंने ट्वीट किया कि वह जीत रही है तो मुझे प्रो-AAP कहा जा रहा है।’