नई दिल्ली : केंद्र सरकार में सरकारी पदों पर सीधी भर्तियों की संख्या में साल 2013 के बाद 90 प्रतिशत की कमी आयी है। केंद्र सरकार ने यह जानकारी लोकसभा में दी। लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सवालों के जवाब में कहा कि 2013 के मुकाबले साल 2015 तक सीधी भर्तियों में 90 फीसदी की कमी आयी है।
सरकार ने बताया कि 2015 में मंत्रालयों और सरकारी विभागों ने विभिन्न पदों पर भर्तियों की संख्या घटकर 15877 हो गई जबकि यह साल 2013 में 151841 थी। साल 2014 में यह आंकड़ा 126261 था।
सरकार ने बताया कि 2013 में 12928 एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट को डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के जरिये भर्ती किया गया। 2014 में यह आंकड़ा घटकर 42077 हो गया, वहीँ 2015 में यह संख्या 8436 रह गई।
एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि आरक्षित वर्गों के लिए 92589 रिक्त पदों में से 31 प्रतिशत यानी 28713 पद 31 दिसंबर 2016 तक खाली थे।